Realme 14 Pro 5G सीरीज
Realme 14 Pro 5G सीरीज वाले इस वेरिएंट के बारे में कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह तापमान के साथ अपने बैंक पैनल का कलर बदलेगा। कंपनी द्वारा बताया गया कि इस वेरिएंट की sale जनवरी में शुरू होगी।
Realme 14 Pro 5G सीरीज Storage
Realme 14 Pro 5G सीरीज में स्टोरेज के आधार पर हमें इसके तीन वेरिएंट उपलब्ध होंगे इसमें से पहले इस प्रकार है कि 8GB रैम 128 जीबी रोम तथा 8GB रैम उसके साथ 256GB तथा 12GB रैम तथा 512GB स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है।
यह भी देखें – Kia Syros : Introducing the Powerful and Futuristic Kia Syros
Realme 14 Pro 5G सीरीज Display
Realme 14 Pro 5G सीरीज के स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है। और इसकी स्क्रीन साइज़ 6.8 inches होगी।
Realme 14 Pro 5G सीरीज
Realme 14 Pro 5G सीरीज के फीचर
रियलमी ने आज अपने 14 Pro Plus or 14 Pro स्मार्टफोन की घोषणा की है, लेकिन कंपनी द्वारा इस मोबाइल के बारे में ज्यादा कुछ डिटेल्स नहीं दी गई है, और इसमें यह भी बताया गया है कि इसमें कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग बैक पैनल होगा जो कि इसका डिजाइन का खुलासा उन्होंने करा है।
Realme 14 Pro 5G सीरीज में कंपनी द्वारा कैमरे के साथ तथा फ्लैशलाइट में एक बेहतरीन पहल की है जिसमें हम रात के समय भी पोर्ट्रेट को अच्छे से क्लिक कर सकेंगे कंपनी द्वारा इसमें कैमरा के साथ ट्रिपल फ्लैश सिस्टम भी दे दिया है, जिससे पिक्चर क्लिक करने में और क्लेरिटी आएगी।
Realme 14 Pro 5G First Look & Price
Realme 14 Pro 5G सीरीज Conclusion
Realme 14 Pro 5G सीरीज मैं कंपनी ने इस फोन को इस प्रकार डिजाइन किया है कि यह ठंड तापमान के संपर्क में आते ही अपनी प्रतिक्रिया दर्शाता है जिससे इसके बैक पैनल का रंग परिवर्तित होने लगता है और यह मोबाइल फोन 16 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान के संपर्क में आने पर व्हाइट कलर या नीले रंग में बदल जाएगा।
कंपनी द्वारा यह भी बताया गया है कि Realme 14 Pro 5G सीरीज वाला फोन रियलमी को कार्य क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने मैं सक्षम है,हमें यह भी पता चला है कि Realme 14 Pro 5G सीरीज प्लस एक फोन 1.6 mm पतला होगा। लेकिन अभी रिजॉल्यूशन की कोई डिटेल मालूम नहीं है।
यह IP 68 और IP 69 का पालन करेगा तथा हमें यह भी पता चला है कंपनी के द्वारा की Realme 14 Pro 5G सीरीज में स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 चिपसेट पर चलेगा और रियलमी यूआई 6.0 लेकर आएगा।
1 thought on “Realme 14 Pro 5G सीरीज विश्व का पहला मोबाइल जो तापमान के साथ बदलेगा अपना कलर बदलेगा”