Bhopal IT Raid मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की टीम द्वारा मंडोरी के जंगल में एक कार बरामद की गई जिस कार के अंदर 52 Kg सोना तथा 10 करोड़ कैश बरामद हुए। आयकर विभाग की कार्यवाही के बाद से ही जंगल में बरामद हुई कार की जानकारी से पूरे भोपाल शहर में हड़कंप मच गया है, तथा मौके पर 25 से 30 गाड़ियों के अंदर आयकर विभाग और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर छापेमारी को अंजाम दिया।
यह भीदेखें–Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम का निधन, भारतीय राजनीति के अहम किरदार
Bhopal IT Raid कौन है,कार का मालिक
Bhopal IT Raid कार बरामद होने के बाद में मामला यह था कि यह कर किसकी है,यह और यहां कैसे आई और यह किसके नाम से रजिस्टर्ड है? कार बरामद होने के बाद कार नंबर से पता चला कि कार मध्य प्रदेश के ही ग्वालियर शहर के चंदन गौर नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।
यह भी देखें– CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway जयपुर–अजमेर हाईवे पर टैंकर ब्लास्ट, 7 की जिंदा जलकर मौत,40 गाड़ियों में आग लगी, फैक्ट्री हुई जलकर खाक
Bhopal IT Raid कौन है, सोने का मालिक
Bhopal IT Raid आयकर विभाग की खोजबीन के बाद यह बताया जा रहा है कि चंदन गोद है जो की पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के काफी ग़रीबी बताया जा रहा है सौरभ शर्मा वह है जिनके एक दिन पहले ही बुधवार को ही उनके ऑफिस और उनके आवास पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया।
यह भी देखें–Kia Syros : Introducing the Powerful and Futuristic Kia Syros
Bhopal IT Raid पुलिस को दोनों जगह से ही 2 करोड़ 85 लख रुपए कैश तथा 50 लाख के ज्वेलरी की सूचना पहले से ही मिल चुकी थे। तथा इसके साथ ही उनकी कई चल–अचल संपत्तियों का राज भी मिला।
Bhopal IT Raid दो शहरों के 51 ठिकानों पर की छापेमारी
Bhopal IT Raid आयकर विभाग ने करीब 2 दिन पहले मतलब 18 तारीख को इंदौर और भोपाल के 51 जगह पर छापेमारी की जिनमें से गुण 50 जगह भोपाल की ही थी उनमें से कई जगह ऐसी थी जो नेताओं और आईएएस आईपीएस सभी बड़े नेताओं की पसंदीदा जगहों में से एक है।
3 thoughts on “Bhopal IT Raid : कार में मिला 52 KG सोना और 10 करोड़ कैश ,बीच जंगल में मारा छापा”