CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway, पर टैंकर ब्लास्ट, 7 लोगों की जिंदा मौत,40 गाड़ियों में आग लगी, फैक्ट्री हुई जलकर खाक

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शुक्रवार के दिन एक बड़ा हादसा हुआ। जयपुर–अजमेर हाईवे पर सीएनजी से भरे टैंकर में हुआ भीषण ब्लास्ट। ब्लास्ट होने के बाद जो भी इसकी चपेट मे आया वो भीषण आग की वजह से रख हो गया। तथा जोरदार धमाके के बाद चारों और आग लग गई। जिसके चपेट में हाइवे के किनारे स्थित पाईप की फैक्ट्री में आग लग गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई।

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway, पर टैंकर ब्लास्ट, 7 की मौत
CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway रोटी से  आखिरी सफर तक...! 
"दो वक्त की रोटी......."जयपुर -अजमेर हाइवे पर राख़ के बीच शेष रह गई इन रोटियों को देखिये जो अब किसी की भूख नहीं मिटा पाएंगी। दरअसल दो वक़्त की रोटी के इंतजाम के लिए लोग अपने अपने सफर पर निकले थे। लेकिन एलपीजी गैस टैंकर के यू टर्न ने आग का ऐसा खेल खेला कि ये उनका आखिरी सफर साबित हुआ।
यह भी देखें–Jaipur Tanker Blast, DNA  टेस्ट की नौबत,अब तक 14 मौत
CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway
यह भी देखें–Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम का निधन, भारतीय राजनीति के अहम किरदार

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway पर जान–माल का नुकसान

जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में पास से गुजर रहे 30–40 वहान इसकी चपेट में आ गए तथा इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और घटना में करीब तकरीबन 40 से 42 लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज अभी पास के ही सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है।

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway
यह भी देखें – Kia Syros : Introducing the Powerful and Futuristic Kia Syros
यह भी देखें – Realme 14 Pro 5G सीरीज भारत का पहला मोबाइल जो तापमान के साथ बदलेगा अपना कलर बदलेगा

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway भीषण धमाके से दहल उठी राजधानी

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway राजधानी जयपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया इसमें एक सीएनजी से भरा टैंकर यहां जयपुर के भांकरोटा इलाके में जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर ब्लास्ट हो गया इस हादसे में 30 से 40 वहां नाक के चपेट में आ गए तथा इस हाथ से में 7 लोगों की घटना परी मौत हो गई तकरीबन 42 लोग घायल हुए हैं।

जिनका इलाज अभी चल रहा है और उस हाईवे के पास में ही एक पाइप की फैक्ट्री भी थी वह आज के चपेट में आकर चलकर राख हो गई है तथा एक पास में एक पेट्रोल पंप का हिस्सा भी इसकी चपेट में आया है, ब्लास्ट की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई।

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway भांकरोटा इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ जोरदार धमाके के बाद वहां पर आग लग गई तथा इसके चपेट में हाईवे स्थित सभी गाड़ियों में आग तेजी से फैलने लगे इस बीच इलाके में भारी दुआ छा गया जैसे सांप दिखाई ना देने पर कई वाहन आपस में टकराने लगे।

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway अस्थायी समय तक बंद

CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हाइवे आने जाने वाले रास्तों पर रोक लगाई तथा वाहनों को रोकने का आदेश दिए। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में जुट गई। घटनास्थल पर जाम के कारण हाईवे से वाहनों को निकालने के लिए दूसरे रूट से सभी गाड़ियों को निकाला गया।

इस आग और गैस रिसाव की वजह से पुलिस प्रशासन ने लोगों को हाईवे तथा घटनाक्रम घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है जिससे कि घटनास्थल की जांच अच्छे से हो सके तथा घटनास्थल की जांच के लिए जयपुर प्रशासन ने आदेश दे दिए हैं तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एक से दो किलोमीटर तक की दूरी तक रह रहे लोगों से भी प्रशासन ने अपील की की घरों से बाहर न निकले। जिससे प्रशासन को जांच– पड़ताल करने में कोई समस्या न हो।

4 thoughts on “CNG Blast :Jaipur–Ajmer Highway, पर टैंकर ब्लास्ट, 7 लोगों की जिंदा मौत,40 गाड़ियों में आग लगी, फैक्ट्री हुई जलकर खाक”

Leave a Comment