Kawasaki Versys-X 300: भारत में लांच होगी अपने धांसू फीचर के साथ

Kawasaki Versys-X 300 भारत में बहुत ही जल्द लांच होने की संभावना है, क्योकि काफी लोगो का कहना है, ये जून 2024 तक लांच हो सकती है। इस बाइक में टॉप मॉडल की स्पीड के साथ कई ऐसे नए फीचर दिए गये हे जिससे बाइक प्रेमी एक दम खुश हो जायेंगे। और उम्मीद कमी जा रही की एक अच्छी कीमत पर Kawasaki Versys-X 300 भारत में लांच होगी।

Kawasaki Versys-X 300
Kawasaki Versys-X 300

Kawasaki Versys-X 300 Overview

इंजन 296 cc
ट्रांसमिशन छह स्पीड मैनुअल
वजन 175 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर
सीट हाइट 815 mm
अधिकतम पावर 38.7 bhp
लांच डेट जून 2024 अनुमानित

Toyota Fortuner Legender 2024: नए लुक के साथ बाज़ार में हुई लांच जाने इसके धांसू फीचर के बारे में

Kawasaki Versys-X 300 Price In India

Kawasaki Versys-X 300 को जून में भारत में लांच किया जायेगा और इसके कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत रुपये 4,80,000 से 5,20,000 रुपए की क़ीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। अगर इसकी कीमत की बात करे तो ये एक बेहतरीन प्राइस मानी जा रही है। बहरत में मुंबई , दिल्ली और बेगलोर में इसकी शुरुवाती कीमत रूपये 480000 से शुरू होगी।

Kawasaki Versys-X 300 कलर

अघर इस बाइक के सीओ,कलर की बात करे तो इसमें दो कलर दिए गये है जो Pearl Matte Sage Green/Metallic Matte Carbon Grey है। हो की अछे कलर माने जा रहे है

कावासाकी वर्सिस-X 300 मुख्य स्पेसिफ़िकेशन

कावासाकी वर्सिस-X 300 एक Adventure bike है, जिसका वज़न 175 किलोग्राम है और इसमें 296 cc BS6 फ़ेज़ 2 इंजन और 17 लीटर्स की फ़्यूल कैपेसिटी है।

कावासाकी वर्सिस-X 300

Kawasaki Versys-X 300 : कावासाकी वर्सिस-X 300 बाइक में 296 सीसी की लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जो की एक 38.4 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। औरइस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के दिया गे है, जो कंपनी ने इंजन Ninja 300 में भी दिया था। हालांकि इस कंपनी का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस में बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है।

FAQ

Kawasaki Versys-X 300 भारत में कब लांच होगी?

Kawasaki Versys-X 300 भारत में जून 2024 तक लांच होने की उमीद है।

Kawasaki Versys-X 300 कितने कलर के साथ लांच होगी?

Kawasaki Versys-X 300 भारत में 2 कलर में लांच होगी।

2 thoughts on “Kawasaki Versys-X 300: भारत में लांच होगी अपने धांसू फीचर के साथ”

Leave a Comment